कौन हैं ये रफ़्तार का नया किंग मयंक यादव: जो IPL 2024 में 156 की गति से किया चारों खाने चित, क्या होगी T-20 वर्ल्ड कप में एंट्री?

कौन हैं ये रफ़्तार का नया किंग मयंक यादव: मयंक यादव ने किया अपना धमाकेदार प्रदर्शन IPL 2024 डेब्यू। 21 साल के मयंक यादव ने अपनी पहली ही गेंद 147 किमी/घंटे की स्पीड से फेंकते हुए सभी को आश्चार्यचकित कर दिया दिया। मयंक यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अपने डेब्यू आईपीएल 2024 मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से पुरस्कार दिया गया। 

आखिर कौन है भारत की ये नई तूफ़ान जिसने आते ही आईपीएल 2024 में ग़दर मचा रखा है

Mayank Yadav 21 साल के हैं, उनका जन्म 17 जून, 2002 को दिल्ली में हुआ। मयंक यादव के क्रिकेट करियर की चर्चा करें तो वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, और अभी तक वह केवल एक ही फ़र्स्ट क्लास मैच खेले हैं। मयंक ने 17 लिस्ट-ए और 10 टी20 मैच खेले हैं। मयंक यादव के नाम लिस्ट-ए में 34 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी भी 5.35 की रही है। टी20 में मयंक यादव ने अभी तक 6.44 की दमदार इकॉनमी के साथ 12 विकेट भी लिए हैं। एलएसजी ने मयंक यादव को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के उभरते हुए सुपर तेज गेंदबाज मयंक यादव  ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए।

कौन हैं ये रफ़्तार का नया किंग मयंक यादव: Mayank Yadav बॉलर नहीं ये आग का गोला है

कौन हैं ये रफ़्तार का नया किंग मयंक यादव
Mayank Yadav

Mayank Yadav की सुपर फ़ास्ट रफ़्तार देख पूरा क्रिकेट जगत हक्का बक्का रह गया। बड़े-बड़े दिग्गज भी 21 साल मयंक यादव के इस धारदार गेंदबाजी देखकर बहुत बढ़े फैन बन चुके हैं। Mayank Yadav ने 155.8 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। अभी इस युवा तेज गेंदबाज के पास बहुत ही अच्छा और सुनहरा मौका है। यदि Mayank Yadav इसी तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहेगें तो एक दिन अवश्य ही टीम इंडिया का हिस्सा होगें। बस अपनी फिटनेस और सुपर फ़ास्ट रफ़्तार को बरक़रार रखना पड़ेगा। 

मयंक यादव राजधानी एक्सप्रेस आईपीएल डेब्यू में बोलिंग स्पीड (KMPH)

ओवर पहली बॉल दूसरी बॉल तीसरी बॉल चौथी बॉल पांचवी बॉल छठी बॉल 
पहला ओवर 147 146 150141149147
दूसरा ओवर 156150142144153149
तीसरा ओवर 152150147146144143
चौथा ओवर 153154149142152148

Leave a Comment